नाता तुम श्याम से जोड़ो,
श्लोक – खाटू जाकर देख ले,
झुकती दर पे दुनिया सारी,
बिगड़ी हुई वहां बनती,
मिटती है हर लाचारी।
नाता तुम श्याम से जोड़ो,
मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।
सोच रहा क्या ओ दीवाने,
श्याम की महिमा को,
तू क्या जाने,
लाखो की किस्मत को,
सेठ श्याम ने बदला,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।
श्याम रिझाले ओ मतवाले,
जीवन अपना तू सफल बनाले,
लाखों की बगिया को,
सेठ श्याम ने सिचा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।
श्याम हवाले कर दे नैया,
‘हर्ष’ बनेगा तेरा खिवैया,
लाखो की कश्ती को,
सेठ श्याम ने तारा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।
नाता तुम श्याम से जोड़ो,
मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ो।।
Singer – संजय मित्तल जी।