इस लायक मैं नही था फिर भी तुने खूब दिया है श्याम
ये तो प्रेम है तेरा हँसता गाता खुशी मनाता ये संसार
दिया है ये तो प्रेम तेरा- श्यामये तो प्रेम है तेरा -6
खाली हाथ न आए जिस ओर भी हाथ बढ़ाऊँ -2
जितना मुश्किल लागे वो सहज सभी पा जाऊँ -2
मै पैदल ही आया था गाड़ी मे मुझे बिठाया -2
सर पे छत भी न थी तुने बंगला बनवाया 2
जिसका कोई मोल नही है वो उहार दिया है -2
ये तो प्रेम तेरा- श्याम ये तो प्रेम है तेरा-2
दर्शदिवानी की सुन ले ओ बाबा पुकार -2
खाटू वाले कब से खड़ी तेरे द्वार -2
आजा ओ खाटू वाले आजा ओ मुरली वाले-2
आजा ओओ मोहन मुरली वाले -2
तुझ से ही महके है मेरे आँगन की फुलवारी
आँगन की फुलवारी,मेरे आँगन की फुलवारी-3
सुना सा जीवन था मेरा अब बच्चो की किलकारी -4
दुनिया की नज़रो से हम सब की रक्षा करना -2
तूने सिखाया हँसना अब रोने को न कहना -2
लहरी मर कर भी भूलूँ न इतना प्रेम दिया है -2
ये तो प्रेम तेरा- श्याम ये तो प्रेम है तेरा -4
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,मेरा साँवरा हमेशा मेरे साथ रहे -6
Singer – उमा लहरी