Close Menu
Techs Slash

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    What's Hot

    SEO vs. PPC: Which is Best for Your Orlando Business?

    June 10, 2025

    Smart Homes & Motorized Blinds: The Future of Canadian Window Treatments

    June 10, 2025

    Why I Removed 60% of Our Features (And Doubled Our Customer Satisfaction)

    June 9, 2025
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Techs Slash
    • Home
    • News
      • Tech
      • Crypto News
      • Cryptocurrency
    • Entertainment
      • Actors
      • ANGEL NUMBER
      • Baby Names
      • Beauty
      • beauty-fashion
      • facebook Bio
      • Fitness
      • Dubai Tour
    • Business
      • Business Names
    • Review
      • Software
      • Smartphones & Apps
    • CONTRIBUTION
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Techs Slash
    Home»facebook Bio»FB Status in Hindi | 1000+ Facebook Status in Hindi
    facebook Bio

    FB Status in Hindi | 1000+ Facebook Status in Hindi

    Malik AliBy Malik AliJuly 30, 2023Updated:March 23, 2024No Comments15 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Facebook Status
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    FB Status in Hindi, आजकल सोशल मीडिया अपने विचारों और भावनाओं को साझा करने का एक अच्छा माध्यम बन गया है। और जब बात हो भारतीय संस्कृति और भाषाओं की, तो हिंदी में स्टेटस शेयर करना कुछ अलग ही महसूस करते हैं। अपने दोस्तों और परिवार के साथी तक अपनी भावनाओं को पहुंचाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है। तो आइए जानते हैं वो लेटेस्ट और दिलचस्प सुविचार जिन्हें आप अपने फेसबुक स्टेटस के रूप में साझा कर सकते हैं। तो बस अब इंतज़ार किस बात का है? जल्द से जल्द लिखिए अपने मनपसंद स्टेटस और आपको तुरंत लाइक और कमेंट की बौछार होगी।

    READ MORE: Mahakal Stylish Names

    fb Status in Hindi

    FB Status in Hindi
    FB Status in Hindi

    जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है!
    उस-उस ने इतिहास रचा है.

    fb status in hindi

    FB Status in Hindi

    मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो!
    कि सफलता शोर मचा दें.

    जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
    कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
    भी कर सकता है.

    जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
    बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.

    आज रांस्ता बना लिया है,
    तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
    हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
    जरूर रंग लाएगी.

    facebook status in hindi

    FB Status in Hindi

    जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
    वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.

    अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
    दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

    आप तब तक नहीं हार सकतें!
    जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

    कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
    हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
    ही काफी हो.

    lajawab fb status in hindi

    FB Status in Hindi

    किसी को हरा देना बहुत ही आसान है!
    लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.

    अगर किसी चीज की चाहत हो
    और ना मिले तो समझ लेना,
    की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.

    जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
    तब तक वह असंभव ही लगता है.

    जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
    रही है; अगर इस दर्द को झेलते
    रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
    बड़ी ताकत बन जाएगा.

    fb caption in hindi

    FB Status in Hindi

    किस्मत मौका देती है!
    लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.

    उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
    लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

    अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
    आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
    तो आप आईने में खुद को देख लें.

    आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
    उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.

    Facebook Status in Hindi

    FB Status in Hindi

    नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं !
    और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.

    तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
    कभी पीछे मुड़के न देखना.

    यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
    क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

    अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
    भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.

    attitude status for fb

    FB Status in Hindi

    याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
    बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है.

    आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
    आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी.

    पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
    जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं.

    काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
    या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए.

    fb status in hindi 2023

    FB Status in Hindi

    जिंदगी में उस Level तक पहुंच
    जाओ कि लोग आपको खोकर
    पूरी जिंदगी पछताएं.

    अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
    कीमती चीज़ खरीद सको.
    लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
    अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न सकें.

    जीतने का असली मज़ा तो तब है !
    जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.

    अपने आप को विकसित करें, याद रखें,
    गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.

    fb status in hindi with emoji

    FB Status in Hindi

    सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
    इंतज़ार मत करो !
    बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो.

    ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो
    एक बात हमेशा याद रखना,
    तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी
    किसी के लिए सपने जैसी ही होगी.

    फेसबुक स्टेटस हिंदी में
    धूप कितनी भी तेज हो,
    समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
    उसी तरह उमीदों का सागर,
    किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

    किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक कौन है !
    ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
    की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो.

    best fb status in hindi

    FB Status in Hindi

    मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
    सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं.

    सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
    सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
    लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.

    आपको हमेशा वो मिलेगा जो
    आप आज कर रहे हो.
    वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.

    ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
    हमेशा याद रखना !
    पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
    पाया है वो भी किसी से कम नहीं.

    new fb status in hindi

    जीवन में ऊँचे उठते समय
    लोगो से अच्छा व्यवहार करें !
    क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
    सामना इन्हीं लोगो से करना होगा.

    इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ !
    और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके दिखाऊ.

    सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
    करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
    वही बन जाएगा.

    सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
    और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

    fb status for boys in hindi

    खुश रहा करो उनकें लिये जो,
    अपनी खुशी से जादा तुम्हे खुश देखना चाहते हैं.

    सफलता का मुख्य आधार !
    सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.

    अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
    जीतने की इच्छा कभी मत करना.

    जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
    रखते हैं वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

    Facebook Status Hindi

    उड़ान तो भरना है.
    चाहे कई बार गिरना पड़े
    सपनों को पूरा करना है
    चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

    मंजिलें भी जिद्दी हैं .
    रास्ते भी जिद्दी हैं,
    देखते है कल क्या होगा,
    हौसले भी तो जिद्दी हैं.

    अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं,
    तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.

    जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
    वही से हमारी इंसानियत आरंभ होती है.

    रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
    तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
    किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.

    एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
    अपनी ताक़त से नहीं !
    बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.

    जिंदगी में कभी हार न मानने
    वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

    संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
    फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

    हौसले के तरकश में
    कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,
    हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
    मगर फिर से जीतने की
    उम्मीद जिन्दा रखो.

    रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
    रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.

    ज़िन्दगी एक खेल है !
    ये आपको तय करना है,
    आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

    किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से,
    खुद की छाव निर्माण नही होती,
    खुद की छाव बनाने के लिए,
    कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

    देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
    क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
    हैसियत पूछते हैं.

    जो लक्ष्य में खो गया
    समझो वही सफल हो गया.

    अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
    ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.

    Trending fb Status in Hindi

    जब तक आप जीत नहीं जाते
    तब तक किसी को आपके
    कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
    तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.

    याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
    सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
    जो अंततक प्रयास करते है.

    ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
    ये बात बिलकुल गलत है !
    ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
    बस मौत एक बार मिलती है.

    मेहनत अगर आदत बन जाए,
    तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

    लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
    कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.

    वो सपने भी क्या काम के जो
    तुम्हे नींद से नही जगाते.

    जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
    खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.

    दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
    जितना खुद के बारे में सुन सको.

    अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
    फोकस अपने काम पर करो लोगों की
    बातो पर नहीं.

    अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
    बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.

    ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
    लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.

    जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
    वो किस्मत की बात कभी नही करते.

    खुद को खुद ही खुश रखे
    यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.

    कठिन रास्तो से ना घबराए,
    कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
    मंजिल तक लेकर जाता है.

    जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
    नौका पार नही होती.
    अपने सपनों को पाने के लिए
    लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

    समय हर समय को बदल देता है !
    बस समय को थोड़ा समय चाहिए.

    fb Status for boys in Hindi

    असल जिंदगी की शुरुआत,
    कम्फर्ट झोन से बाहर निकलने से होती है.

    कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
    जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.

    बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
    दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
    जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

    अगर सुखी जीवन जीना चाहते हो,
    तो दुसरो का कहाँ दीलपर लेना छोड़ दो.

    हमारे पास सिर्फ आज है,
    कल पर निर्भर रहकर
    अपना आज खराब ना करे.

    आपकी आज गवाई हुई नींद ,
    आपको कल अच्छे से सोने का
    मौका देगी.

    जहा अपेक्षा है, वहां दर्द है
    जहा अपेक्षा नही, वहां सुकून है.

    हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है.
    और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.

    अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
    जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही.

    हालातो के भट्टी में तपने के बाद ही
    हर किसी का मूल्य बढ़ता है.

    कभी धूप कभी छाँव है,
    लाइफ का ही दूसरा नाम संघर्ष हैं.

    आपका दिमाग और आपकी कोशिश
    आप को जिंदगी में कभी हारने नही देगी.

    मेहनत करना आप का काम
    बाकी सब ऊपर वाले के नाम.

    किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
    क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है.

    आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
    यही समय है कुछ करने का इसे
    खोना नहीं है.

    लाखो किलोमीटर की यात्रा !
    एक कदम से ही शुरू होती है.

    टेढ़े रहने में ही भलाई है,
    पूरे सीधे हुवे तो बात खत्म.

    सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
    नदी पार नहीं कर सकतें.

    अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
    तो बड़े लोगो की तरह सोचो.

    सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
    और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है.

    fb Quotes in Hindi

    जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है !
    जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है.

    हर सफल लोगों में एक
    बात समान होती है, वो हर हाल में बस
    अपनी मंजिल पाना चाहते हैं.

    सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,
    ख़ुशी सफलता की चाबी है !

    आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते हैं,
    तो आप ज़रूर सफल होंगे.

    कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
    ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है.

    भटकते हुवे इन्सान को एक ना एक दिन
    मंजिल मिलती है.
    लेकिन उन लोगों का क्या जो
    भटक जाने के डर से बाहर निकलते ही नही.

    शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
    जिससे दुनिया को बदला जा सकता है.

    अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
    इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं.

    अगर यह जग आपको विरोध करे तो तुम डरो मत
    क्युकी जिस पेड पर फल लगते है
    यह दुनिया उसी पर ही पत्थर मरती है.

    अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
    अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

    कमियां भले ही हजारों हो तुममें लेकिन
    खुद पर विश्वास रखो कि तुम सबसे
    बेहतर करने का हुनर रखते हो.

    व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है !
    वह जो सोचता है, वही बन जाता है.

    गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ सके !
    और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो कोई बैठा न हो.

    इस्नान को हर एक व्यक्ति गलत नजर आती है,
    सिर्फ खुद छोड़ कर.

    हार मत मानो,
    उन लोगों को याद करो जिन्होंने
    कहा था तुझसे नहीं होगा.

    हमेशा याद रखना, अच्छे दिनों के लिए,
    बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

    Lajawab fb Status in Hindi

    सिरफिरे लोग इतिहास बदल सकते है,
    क्युकी समझदार लोगोंमें
    इतिहास बदलने की ज़ुर्रत नही होती.

    खुशी से काम करोगे तो ख़ुशी
    और सफलता दोनों मिलेगी.
    इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
    बल्कि जिद्दी लोग रचते है.

    परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं !
    और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.

    जीवन मे कुछ लोग जरूर गरीब लगते है.
    लेकिन दिलसे बड़े अमीर होते है.

    जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
    तो समझ लेना
    दुवाओं ने थाम रखा है.

    यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं !
    मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं.

    हमारे सपने औकात से बड़े है
    और उसे पाने के लिए
    हम ज़िद पे अड़े है.

    मुझे पता है,
    मुझे तबतक कोई हरा नही सकेगा
    जबतक में अपने आप से नही हार जाता.

    मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
    बुद्धिमान की डांट सुनना होता है.

    जब सपने हमारे है,
    फिर तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,
    इसमे दुसरो को क्या दोशी ठैराना.

    महानता कभी न गिरने में नहीं है !
    बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है.

    किसी लोंगोकि फ़ितरत है,
    ठोकरे खाकर भी इतिहास रचने की.

    कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए
    या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव.

    मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है.
    लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है.

    मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
    मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं.

    इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
    जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

    जीतता वही है,
    जो बार बार हारने के बाद
    एक और बार प्रयास करता है.

    हिंदी फेसबुक स्टेटस
    बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
    विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.

    इंतजार मत करो,
    जिंदगी तुम्हे उतना भगाएगी
    जितना तेज़ तुम सोचोगे.

    डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली कमज़ोर है,
    फिर भी वे डाली पर है क्यों !
    क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर भरोसा है.

    में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं.
    तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं.
    इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं.

    खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
    कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले.

    असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !
    बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं.

    डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
    और उम्मीद बिना डर के.

    उड़ान भरने वाले को
    गिरने की कोई फिक्र नही होती.

    ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
    जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं.

    कामयाब लोग खुद बोलने से
    ज्यादा दूसरोंको सुनना पसंद करते है.

    हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
    और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
    रास्ते खत्म नही होते.

    जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है.

    इंतजार करना बंद करो !
    क्योंकि सही समय कभी नहीं आता.

    जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
    उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

    मिसाल क़ायम करने के लिए !
    अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है.

    माना के आज बड़ी तकलीफे है.
    पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी.

    मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है !
    लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.

    फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
    खुद में वो बदलाव लाईये !
    जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं.

    सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
    पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
    लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है.

    व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
    अपने जन्म से नहीं.

    चलता रहूँगा पथ पर,
    चलने में माहिर बन जाऊंगा.
    या तो मंजिल मिल जाएगी,
    या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.

    एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
    बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.

    अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
    तो पहले सूरज की तरह जलो.

    आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
    अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
    और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
    भविष्य बदल देंगी.

    अभी से वो होना शुरू कीजिये !
    जो आप भविष्य में होंगे.

    जिसने रातों से है जंग जीती,
    सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है.

    अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
    तो उसे आप स्वयं कीजिये.

    इससे पहले की सपने सच हो !
    आपको सपने देखने होंगे.

    कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
    इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं.

    एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद !
    दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.

    हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
    कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है.

    वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते,
    वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है.

    लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
    जिसे करना सबके बस में नहीं होता.

    सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
    सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें.

    Facebook Status Hindi

    आप अपनी समस्याओं औऱ कठनाईयों से
    छुटकारा नही पा सकते, जबतक
    आप दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हो.

    जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो नौकरी करते हैं,
    जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो व्यापार करते हैं.

    सफलता आप तक नहीं आएगी !
    बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा.

    गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
    दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.

    यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है !
    ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो.

    सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है.

    कभी भी उन बातों से और परिस्तिति से
    निराश मत होना, जो आप के हातो में नही है.

    आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है !
    और निराशावादी बहाने देखता है.

    निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
    क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही
    निंदा करने वालो की राय बदल जाती है.

    तक़दीर बदल जाती है,
    जब ज़िन्दगी का हो कोई मक़सद !
    वरना उम्र कट जाती है,
    तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते.

    कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं!
    और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.

    कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है!
    लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.

    जीवन के उद्देश्य को जानने के लिए
    आपको अपनी अंतरात्मा से जुड़ना होगा.

    सबको खुश रखना हमारा काम नहीं,
    अपने आप को खुश रखना हमारा काम है.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Malik Ali

    Related Posts

    500+ Love Stylish Names (2023)

    March 23, 2024

    200+ Facebook Status In Hindi | फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 2023

    March 23, 2024

    500+ COOL WITTY and SASSY FACEBOOK BIOS FOR GIRLS

    July 30, 2023

    Comments are closed.

    Top Posts

    Sapne Me Nahane Ka Matlab

    March 18, 2024

    Sapne Me Nagn Stri Dekhna

    March 18, 2024

    Self Reliance: Release Date, Cast, Plot, Trailer, and More Information

    March 18, 2024

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    ABOUT TECHSSLASH

    Welcome to Techsslash! We're dedicated to providing you with the best of technology, finance, gaming, entertainment, lifestyle, health, and fitness news, all delivered with dependability.

    Our passion for tech and daily news drives us to create a booming online website where you can stay informed and entertained.

    Enjoy our content as much as we enjoy offering it to you

    Most Popular

    Sapne Me Nahane Ka Matlab

    March 18, 2024

    Sapne Me Nagn Stri Dekhna

    March 18, 2024

    Self Reliance: Release Date, Cast, Plot, Trailer, and More Information

    March 18, 2024
    CONTACT DETAILS

    Phone: +92-302-743-9438
    Email: contact@serpinsight.com

    Our Recommendation

    Here are some helpfull links for our user. hopefully you liked it.

    Techs Slash
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • About us
    • contact us
    • Affiliate Disclosure
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    • Terms and Conditions
    • Write for us
    • Daman Game
    © 2025 Techsslash. All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.