स्वर्ग से सुन्दर धाम,
जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
तर्ज – सावन का महीना।
सूरज की किरणे तेरी,
ज्योति जगाए,
चंदा की किरणे तेरी,
आरती गाए,
टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
भक्ति तेरी है मैया,
गंगा की धारा,
शक्ति तेरी है मैया,
यमुना की धारा,
भक्ति शक्ति के संगम में,
जीवन का उद्धार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
जल थल नभ सब,
तेरे सहारे,
ममतामई माँ तुझको,
भक्त पुकारे,
सुनले करुण पुकार मैया,
कर दे बेड़ा पार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
अम्बे जगदम्बे काली,
नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका,
काम है तेरा,
‘माया’ गाए धूम मचाए,
तेरी जय जयकार,
Bhajan Diary Lyrics,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
स्वर्ग से सुन्दर धाम,
जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar