दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
नाम है संकट मोचन तेरा,
बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
नाम है संकट मोचन तेरा,
बाबा बिगड़ी बनाना काम है तेरा,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मेरी बिगड़ी बना दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
निसदिन तेरा ध्यान धरूँ,
बालाजी मैं तेरा गुणगान करूँ,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी लगन लगा दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
आता रहूं मैं तेरे धाम को,
जपता रहूं मैं तेरे नाम को,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
मन में ज्योत जला दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
महिमा तुम्हारी लख्खा गाता रहे,
ताराचंद सबको सुनाता रहे,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
ऐसी युक्ति बता दो बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
दरश दिखा दो बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
बजरंगबली, बजरंगबली,
जरा दरश दिखा दो बजरंगबली।।
Singer – लखबीर सिंह लक्खा