Kriti Sanon Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( Bollywood Actress Kriti Sanon ) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग ( Kriti Sanon Fan Following ) है! एक्ट्रेस जहां भी जाती है! हर कोई उनकी खूबसूरती और सादगी ( Simplicity ) का कायल नजर आता है! कृति को देखते ही उनके फैंस उनके साथ सेल्फी की मांग करते है!
Kriti Sanon Video
जिसे एक्ट्रेस ( Bollywood Actress Kriti Sanon ) कई बार पूरा करती नजर आती हैं! अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला और इस दौरान कृति सेनन का वीडियो सोशल मीडिया ( Kriti Sanon Viral Video ) पर सामने आया है! जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है!
वायरल हो रहा है कृति सेनन का वीडियो : Kriti Sanon Video
दरअसल, हाल ही में मुदित खेतान ने मुंबई में शानदार बर्थडे बैश किया था! इस बर्थडे पार्टी में बी टाउनव ( B Townv ) के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे! और गेस्ट लिस्ट में एक्ट्रेस कृति सेनन ( Actress Kriti Sanon ) का भी नाम शामिल था!
शॉर्ट वन पीस ड्रेस ( Short One Piece Dress ) में पार्टी अटेंड करने पहुंची कृति की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं! इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक फैन को खुश करने के लिए अपनी शॉर्ट ड्रेस ( Short Dress ) भी नहीं पहनी और बीच सड़क पर उनके लिए बैठ गई!
सेल्फी लेने के लिए शॉर्ट ड्रेस में बैठी कृति सेनन
सामने आए इस वीडियो ( Kriti Senon Short Dress Video ) में आप देख सकते है! कि उनका एक फैन सेल्फी के लिए एक्ट्रेस के पास आया और वो एक बौना था! उसके बाद कृति ने जो किया उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है! कृति सैनन ( Kriti Senon ) अपने बौने प्रशंसकों के साथ एक खूबसूरत सेल्फी लेने के लिए हाई हील्स और शॉर्ट ड्रेस ( Short Dress ) पहने बिना बीच सड़क पर बैठ गईं! तमाम नखरे से दूर कृति के इस अंदाज की सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब तारीफ हो रही है!
कृति सेनन का खूबसूरत लुक : Kriti Sanon Video
एक्ट्रेस के लुक ( Kriti Sanon’s beautiful look ) की बात करें तो इस दौरान कृति सेनन गोल्डन कलर की शॉर्ट वन पीस ड्रेस ( Short One Piece Dress ) में बेहद कूल अंदाज में इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं! इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्राइट मेकअप और हेयर बन से अपने लुक को पूरा किया!
साथ ही हाई हील्स ( High Heels ) भी उनके लुक में चार चांद लगाती नजर आईं! आपको बता दें कि कृति सेनन की हाइट पांच फीट साढ़े आठ इंच ( Kriti Sanon Hight ) है! और वह बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइनों में से एक हैं!