वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
कर दो हमारे जीवन से
दुख-दर्दों का नाश
चिंतामुक्त करके,
पूरण कर दो सारे काज
गणेश चतुर्थी की भक्तिमय बधाईयां…
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं.
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंखें खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ..
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश जी हम पर कृपा बरसाएं,
हम सब आपकी शरण में आएं,
करें कुछ ऐसा कार्य,
जिससे जीवन हम सबका सफल हो जाए