शुभ फलदायी है मां सरस्वती के 12 नाम
सरस्वती माता सनातन धर्म में प्रमुख देवी के रूप में पूजी जाती है, इन्हें विद्या और ज्ञान की देवी माना गया है, ये भारती, शारदा, वाग्देवी आदि नामों से भी पूजी जाती है इनके बारे में कहा जाता है कि यह मूर्ख व्यक्तियों को भी विद्वान बना देती है, सरस्वती माता के इन 12 नामों का उच्चारण मात्र ही बहुत फलदायी माना गया है।
आइये जानते हैं माँ सरस्वती के 12 पवित्र नामः-
1. भारती
2. सरस्वती
3. शारदा
4. हंसवाहिनी
5. जगती
6. वागीश्वरी
7. कुमुदी
8. ब्रह्मचारिणी
9. बुद्धिदात्री
10. वरदायिनी
11. चंद्रकाति
12. भुवनेश्वरी।
माँ सरस्वती के इन 12 नामों के स्मरण मात्र से ही व्यक्ति अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है।
12 names of Mother Saraswati are auspicious and fruitful
Saraswati Mata is worshiped as the main goddess in Sanatan religion, she is considered the goddess of learning and knowledge, she is also worshiped by the names of Bharati, Sharda, Vagdevi etc. Makes it, mere pronunciation of these 12 names of Mother Saraswati is considered very fruitful.
Let us know the 12 holy names of Maa Saraswati:-
1. Bharti
2. Saraswati
3. Sharda
4. Hanswahini
5. Jagati
6. Vagishwari
7. Kumudi
8. Brahmacharini
9. Buddhidatri
10. Varadayini
11. Chandrkati
12. Bhuvaneshwari
Only by remembering these 12 names of Maa Saraswati, a person can achieve success in every area of his life.
और मनमोहक भजन :-
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
Singer – The Lekh