श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
तेरी जय हो गोपाल, तेरी जय हो गोपाल,
श्याम प्यारे से जिसका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है।।
झूठी ममता से करके किनारा,
लेके सच्चे प्रभु का सहारा,
जो उसकी रजा में रजामंद है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिसका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है।।
निंदा चुगली ना जिसको सुहावे,
बुरी संगत की रंगत ना भावे,
जिसको सत्संग हरदम ही पसंद है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिसका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है।।
संत ऋषियों की वाणी को मानो,
प्रेम भक्ति की महिमा को जानो,
जिसके हृदय में बालमुकुन्द है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
श्याम प्यारे से जिसका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है।।
श्याम प्यारे से जिनका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है,
तेरी जय हो गोपाल, तेरी जय हो गोपाल,
श्याम प्यारे से जिसका सम्बन्ध है,
उसके घर में आनंद ही आनंद है।।
– Singer –
Shyam Agarwal & Sumitra Banerjee