तू बिगड़ी बनाने वाली है करती सबकी रखवाली है-2
तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं -2
F:- तू ही मेहरावली मैया तू ही झंडेवाली
तू ही दुर्गा ज्वाला चंडी तू ही शेरोवाली
कोरस :- तू ही दुर्गा ज्वाला चंडी तू ही शेरोवाली
F:- रूप कही है नाम कही है तेरे मात भवानी
कण कण में लिखी है तेरे नाम की अमर कहानी
कोरस :- कण कण में लिखी है तेरे नाम की अमर कहानी
F:- तू बिगड़ी बनाने वाली है करती सबकी रखवाली है-2
कोरस :- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
F:- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
F:- तेरे नाम की ज्योति मैया जिसके घरमें जलती
बिन मांझी के उसकी नैया तुफानो में चलती
कोरस :- बिन मांझी के उसकी नैया तुफानो में चलती
F:-` तेरे दर पर आकर पत्थर भी बनते है मोती
बाल ना बाक़ा होता उसका जिसपे तेरी रेहमत होती
कोरस :- बाल ना बाक़ा होता उसका जिसपे तेरी रेहमत होती
F:- तू बिगड़ी बनाने वाली है करती सबकी रखवाली है-2
कोरस :- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
F:- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
F:- तेरे चरणों का मैया जो सच्चा सेवक बनता
तेरी दया से उस प्राणी का कोई कामना टलता
कोरस :- तेरी दया से उस प्राणी का कोई कामना टलता
सारी दुनिया में ही मैया गूंज रहा तेरा जैकारा
शर्मा तेरी शरण में आया दे दो उसे सहारा
कोरस :- शर्मा तेरी शरण में आया दे दो उसे सहारा
F:- तू बिगड़ी बनाने वाली है करती सबकी रखवाली है-2
कोरस :- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
F:- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं
कोरस :- तुमसा मैया कोई नहीं तुमसा दाती कोई नहीं -2
Singer – Bhawna Swaranjali