जीवन की डोर तुमसे, बंधी है बालाजी
जीवन की डोर तुमसे, बंधी है बालाजी ,
दर्शन की भीख़ दे दो, नैना है बाँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बंधी है बालाजी ,
तेरी ही याद में हम दिन रात जल रहे हैं,
जग की है आस टूटी गिर गिर के चल रहे हैं,
अब तो मुझे बना ले तेरा दास बालाजी ,
जीवन की ड़ोर तुमसे, बंधी है बालाजी ,
यूँ ना गली गली भटखा डगर डगर में
दिल हो गया दीवाना मोहन तेरे मिलन में
पागल बना अब तेरा मेरे यारी बालाजी ,
जीवन की डोर तुमसे, बंधी है बालाजी ,
जीवन की डोर तुमसे, बांधी है बालाजी ,
दर्शन की भीख़ दे दो, नैना है बाँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बंधी है बालाजी
Singer – Deepak Ram