M:- मझधार में है नैया और वो भी पुरानी है
कोरस :- मझधार में है नैया और वो भी पुरानी है
M:- अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है हो इसे पार लगानी है
मझधार में है नैया ……………………………………………….
M:- दुखडो से घिरा हु में नहीं कोई हमारा है
कोरस :- दुखडो से घिरा हु में नहीं कोई हमारा है
M;- तुम बाहे पकड़लो मेरी मुझे दे दो सहारा है
कन्हैयाआआआआ आआआ मेरे बबाआआ मेरे श्याम
दुखडो से घिरा हु में नहीं कोई हमारा है
तुम बाहे पकड़लो मेरी मुझे दे दो सहारा है मुझे दे दो सहारा है
नहीं तुम बिन कौन मेरा दुनिया बेईमानी है
कोरस :- नहीं तुम बिन कौन मेरा दुनिया बेईमानी है
M:- अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है इसे पार लगानी है
M:- अब हार के आया हूँ में द्वार पे आया हूँ
कोरस :- अब हार के आया हूँ में द्वार पे आया हूँ
M:- अपनों का सताया हूँ ठोकर बड़ी खाया हु
कन्हैयाआआआआ आआआ मेरे बबाआआ मेरे श्याम
अब हार के आया हूँ में द्वार पे आया हूँ
अपनों का सताया हूँ ठोकर बड़ी खाया हु
मुझे शरण में लो अपनी मेरी बिगड़ी बनानी है
कोरस :- मुझे शरण में लो अपनी मेरी बिगड़ी बनानी है
M:- अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है हो इसे पार लगानी है
M:- बड़ी दूर से आया हूँ बड़ी देर से आया हूँ
कोरस :- बड़ी दूर से आया हूँ बड़ी देर से आया हूँ
M:- मुझे दर का पता है मिला एक आस सी लाया हूँ
कन्हैयाआआआआ आआआ मेरे बबाआआ मेरे श्याम
बड़ी दूर से आया हूँ बड़ी देर से आया हूँ
मुझे दर का पता है मिला एक आस सी लाया हूँ एक आस सी लाया हूँ
ये बात है जग जाहिर खाटू बड़ दानी है
अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है हो इसे पार लगानी है
M:- हारे के सहारे हो तुम श्याम हमारे हो
कोरस :- हारे के सहारे हो तुम श्याम हमारे हो
M:- बालक में तुम्हारा हूँ तुम तात हमारे हो
कन्हैयाआआआआ आआआ मेरे बबाआआ मेरे श्याम
हारे के सहारे हो तुम श्याम हमारे हो
बालक में तुम्हारा हूँ तुम तात हमारे हो तुम तात हमारे हो
बंटी पे कृपा करना बेटा अज्ञानी है
कोरस :- बंटी पे कृपा करना बेटा अज्ञानी है
M:- अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है हो इसे पार लगानी है
कोरस :- इसे पार लगानी है
M:- मझधार में है नैया और वो भी पुरानी है
कोरस :- मझधार में है नैया और वो भी पुरानी है
M:- अब तुमको सावरिया इसे पार लगानी है हो इसे पार लगानी है
कोरस :- इसे पार लगानी है इसे पार लगानी है इसे पार लगानी है
Singer – Manoj Nimje