मेरे खाटू वाले श्याम मेरे सांवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे,
हाथ अपनी दया का,
मेरे सर पे तू रख दे,
अपने गले से लगा ले मुझे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे।।
तर्ज – हमें तुमसे हुआ है प्यार हम।
दरबार में तेरे सामने,
बैठा रहूं सदा सांवरे,
निहारा करू तुझे हर घडी,
जपू रात दिन तेरा नाम रे,
पाँव तेरे पखारू तेरा मंदिर बुहारू,
सेवा में अपनी लगा ले मुझे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे।।
बसे हो मेरे मन में तुम्ही,
तुम्हारा ही दिल पर मेरे राज है,
दीवाना तेरा कहते है सब,
मुझे श्याम इस पर बड़ा नाज है,
श्याम तेरा दीवाना,
छोड़कर ये जमाना,
तेरे दर पे आकर पुकारे तुझे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे।।
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे सांवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे,
हाथ अपनी दया का,
मेरे सर पे तू रख दे,
अपने गले से लगा ले मुझे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे साँवरे,
चरणों का चाकर बना ले मुझे।।