M:- बार-बार मैं तुम्हें पुकारू,आइयो पवन कुमार -2
तेरे बिन हनुमत,जीवन बड़ा दुश्वार
F:- दीन दयालु रे बजरंगी कृपा रहे दिन रात -2
देर न करना प्रभु , हम भी खड़े हैं तेरे द्वार
1.F:- अंजनी के तुम लाल , पवन के प्यारे हो – xch
M:- अपने भक्तों के बजरंग , रखवाले हो-xch
भक्त तुम्हारी शरण में आए -2
करना बेड़ा पार ………….
तेरे बिन हनुमत ….
F:- देर न करना प्रभु ………..
2.M:- सीता के सुधि लाए , लंका जलाई थी –xch
F:- लक्ष्मण जी को बूटी , घोलकर पिलाई थी –xch
राम लखन जी वापस आए-2
अहिरावण को मार
देर न करना प्रभु……….
M:- बार-बार मैं तुम्हें पुकारू……..
Singer – Deepak Ram & Tara Devi