गुरुजी दरश बिना,
जियरा मोरा तरसे,
गुरुजी मेरे,
नैनन में जल बरसे।।
तर्ज – आजा रे परदेसी मैं तो।
पतीत उदाहरण,
नाम तुम्हारा,
दिजे गुरुजी,
मुझको सहारा,
देखो दया और,
प्रेम नजर से,
गुरुजी दरस बिना,
जियरा मोरा तरसे।।
मैं पापन अब,
उनकी दासी,
कैसे करे प्रभु,
निज कि दासी,
काया कपत,
है तेरे डर से,
गुरुजी दरस बिना,
जियरा मोरा तरसे।।
तुम बिन और ना,
पालक मेरा,
ब्रम्हानन्द भरोसा तेरा,
विनती करत हूँ,
तेरे दर पे,
गुरुजी दरस बिना,
जियरा मोरा तरसे।।
गुरुजी दरश बिना,
जियरा मोरा तरसे,
गुरुजी मेरे,
नैनन में जल बरसे।।