दरबार तेरा दाती दरबारों में एक खास अहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नियत रखता है
कोरस :- जय माता दी -3
जय हो
M:- मां मेरी शेरावाली मैया जोता वाली ओ मां मेरी
कोरस :- जय हो
M:- मां मेरी शेरावाली मैया जोता वाली
भक्तों को दुखियों को मां तेरा सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा
कोरस :- जय हो
M:- तुझे पूजे जग सारा
कोरस :- जय हो
M:- तेरा गूंजे जय कारा
कोरस :- जय हो
M:- ओ मां मेरी मां मेरी
M:- त्रिकूट पर्वत तेरा डेरा
कोरस :- त्रिकूट पर्वत तेरा डेरा
M:- शेर सवारी मैया रंग सुनहरा
कोरस :- शेर सवारी मैया रंग सुनहरा
M:- सब की है तू मेरा कोई नहीं शेरावाली सबकी है तू सबकी है तू मेरा कोई नहीं पहाड़ा वाली
भक्तों को दुखियों को मां है तेरा सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा
कोरस :- जय हो
M:- तुझे पूजे जग सारा
कोरस :- जय हो
M:- तेरा गूंजे जय कारा
कोरस :- जय हो
M:- ओ मां मेरी मां मेरी
M:- मैया सबके काज संवारे
कोरस :- मैया सबके काज संवारे
M:- आन खड़ा मैं भी तेरे द्वारे
कोरस :- आन खड़ा मैं भी तेरे द्वारे
M:- सबकी है तू मेरा कोई नहीं मेहरा वाली सबकी है तू
सबकी है तू मेरा कोई नहीं मेहरा वाली
भक्तों को दुखियों को मां है तेरा सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा
कोरस :- जय हो
M:- तुझे पूजे जग सारा
कोरस :- जय हो
M:- तेरा होता जय कारा
कोरस :- जय हो
M:- ओ मां मेरी मां मेरी
M:- तोड़ लिया मैंने जग से नाता
कोरस :- तोड़ लिया मैंने जग से नाता
M:- तेरे सिवा कोई नजर ना आता
कोरस :- तेरे सिवा कोई नजर ना आता
M:- सबकी है तू मेरा कोई नहीं जोता वाली सबकी है तू
कोरस :- सबकी है तू मेरा कोई नहीं जोता वाली
M:- दुखियों को भक्तों को मां तेरा सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा
कोरस :- जय हो
M:- तुझे पूजे जग सारा
कोरस :- जय हो
M:- तेरा होता जय कारा
कोरस :- जय हो
M:- मां मेरी शेरावाली मैया जोता वाली
भक्तों को दुखियों को मां तेरा सहारा
तेरा मंदिर है न्यारा
कोरस :- जय हो
M:- तुझे पूजे जग सारा
कोरस :- जय हो
M:- तेरा गूंजे जय कारा
कोरस :- जय हो
M:- ओ मैया शेरावाली
कोरस :- जय हो
M:- भर्ती झोली खाली
कोरस :- जय हो
M:- मैया शेरावाली
कोरस :- जय हो
M:- ओ भर्ती झोली खाली
कोरस :- जय हो
M:- ओ मैया शेरावाली
कोरस :- जय हो
M:- ओ भर्ती झोली खाली
कोरस :- ओ मैया शेरावाली ओ भर्ती झोली खाली-5
M:- जयकारा शेरावाली दा जय कारा मेहरा वाली दा
Singer – Sanjay Gulati