M:- मेरे भोले नाथ मेरे शम्भु शंकर भोले
कोरस :- जय जय शंकर नमामि शंकर
जय जय शंकर नमामि शंकर
जय जय शंकर नमामि शंकर
M:- ओ मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
भोले का भगत हूँ शिव का भगत हूँ
भोले का भगत हूँ शिव का भगत हूँ
बंदा बड़ा सख्त हूँ ओ
कोरस:- मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
M:- शिव के नाम का प्याला पीयू मैं
कोरस :- शिव के नाम का प्याला पीयू मैं
दम मार के मस्त रहु मैं
कोरस :- दम मार के मस्त रहु मैं
M:- बम बम भोले बम कहु मैं
कोरस :- बगड़ बम ब बम बगड़ बम ब बम बगड़ बम ब बम बम लहरी
बगड़ बम ब बम बगड़ बम ब बम बगड़ बम ब बम बम लहरी
M:- मैं तो भोले का भगत हूँ
कोरस :- मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
M:- मैं तो भोले का भगत हूँ
M:- शिव अभयंकर शिव प्रलयंकर
कोरस :- शिव अभयंकर शिव प्रलयंकर
M:- शिव का रूप है हर कण कंकर
कोरस :- शिव का रूप है हर कण कंकर
M:- शिव है भ से भयंकर
कोरस :- है बैजनाथ है भूतनाथ है भोलेनाथ जय जय शम्भु
है बैजनाथ है भूतनाथ है भोलेनाथ जय जय शम्भु
M:- मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
कोरस :- ॐ
M:- ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
तप अघोर शमशान के वासी
कोरस :- तप अघोर शमशान के वासी
M:- मस्तक चंद्र कैलाश के वासी
कोरस :- मस्तक चंद्र कैलाश के वासी
M:- औघड़ दानी जय अविनाशी
कोरस :- त्रिशूल है कर मैं विराजे जटा जुट में गंगा साजे
त्रिशूल है कर मैं विराजे जटा जुट में गंगा साजे गंगा साजे गंगा साजे
M:- मैं तो भोले का भोले का भोले का भगत हूँ
मैं तो शिव का शिव का शिव का भगत हूँ
कोरस :- मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
M:- चरणों में तेरे शीश नवाये वीर प्रतीश भजन तेरे गाये
चरणों में तेरे शीश नवाये वीर प्रतीश भजन तेरे गाये
नाचे गाये धूम मचाये
कोरस :- डम डमक डम डमरू बाजे सती पति का डमरू बाजे
डम डमक डम डमरू बाजे पारवती संग भोला नाचे
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
मैं तो भोले का भगत हूँ मैं तो शिव का भगत हूँ
M:- मेरे भोलेनाथ मेरे शम्भु शंकर भोले
बगड़ बम ब बम बम लहरी
Singer – Pratish Vaidya