बनाएंगे मंदिर कसम तुम्हारी राम भजन लिरिक्स

बनाएंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
प्राण से प्यारा है,
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगे मंदिर।।

तर्ज – दीवाना राधे का।



सपना ये पूरा करके रहेंगे,

हमने है मन में ठाना,
हर हद को हम पार करेंगे,
देखेगा ये ज़माना,
हम तेरे है दीवाने,
आये जलवा दिखाने,
मिटने ना देंगे तेरा नाम,
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।



नस नस में जो खून बहे है,

खून तुम्हारे नाम का,
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा,
प्रभु तुम्हारे काम का,
अब हमे नहीं होश,
भरा दिल में है जोश,
चाहे कुछ भी हो अंजाम,
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।



जब तक मंदिर बने ना तेरा,

चैन से ना बैठेंगे,
गोली खंजर कुछ भी चले,
हम सीने पर झेलेंगे,
हम सच्चे तेरे भक्त,
बड़े इरादों के सख्त,
ये पूरण कर काम,
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।



मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

मर्यादा से होंगे काम,
हम है दीवाने राम के,
रामजी की टोली चली,
बोले बजरंगबली,
भक्त अयोध्या धाम के
रामजी का मंदिर बने,
खुशियों के दीप जले,
होंगे नहीं नाकाम,
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।



बढ़ते कदम अब,

रोकेंगे नहीं हम,
पूरा करेंगे काम हम,
मंदिर बनाये हम,
सबको दिखाए हम,
चाहे निकल जाए दम,
राम जी के मतवाले,
छाटेंगे अँधेरे काले,
करेंगे नहीं आराम,
Bhajan Diary Lyrics,
बनायेंगे मंदिर,
कसम तुम्हारी राम,
बनायेंगे मंदिर।।



बनाएंगे मंदिर,

कसम तुम्हारी राम,
प्राण से प्यारा है,
अवधपुरी का धाम,
बनायेंगे मंदिर।।

Singer – Tarun Sagar


https://youtu.be/yDHQ0ebLhBU