हो जरा डमरु बजाओ शिव शंकर मैं पूजा करने आई हूँ,
मैं पूजा करने आई हूँ मैं आरती करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथो में चंदन रोली है मैं तिलक लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथो में दूध का लोटा है मैं तुम्हे नहलाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ…
मेरे हाथों में बेलपत्री है मैं तुम्हे चढ़ाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरी हाथों में दीया और बाती है मैं आरती करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे हाथों में फल और मेवा है मैं भोग लगाने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ….
मेरे संग में भक्त ये सारे है मैं दर्शन करने आई हूँ,
हो जरा डमरू बम भोले बम बम भोले,
जरा डमरु बजाओ शिवशंकर मैं पूजा करने आई हूँ…..
Singer – Meenakshi Mukesh